सहारनपुर: ग्राम सलारपुरा के अनुसूचित जाति समाज ने बारात घर निर्माण की अनुमति की मांग की
सहारनपुर। जनपद के ग्राम सलारपुरा के अनुसूचित जाति समाज के ग्रामीणों
ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम में बारात घर निर्माण की
अनुमति दिए जाने की मांग की है।
आज गांव ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला अधिकारी को
संबोधित प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन देते हुए बताया कि ग्राम सलारपुरा
में लगभग 100 वर्षों से एक खाली पड़ी भूमि है, जिस पर अनुसूचित जाति समाज
के लोग कूड़ा आदि डालते आ रहे थे। वर्तमान में उक्त भूमि को सरकारी स्तर
पर खाली कराया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अनुसूचित जाति समाज के लिए कोई भी
बारात घर उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों
के आयोजन में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मजबूरीवश
उन्हें अन्य स्थानों पर व्यवस्था करनी पड़ती है, जिससे आर्थिक व सामाजिक
परेशानी बढ़ जाती है।
समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त खाली भूमि से कूड़ा हटाकर
वहां अनुसूचित जाति समाज के लिए एक बारात घर निर्माण की अनुमति प्रदान की
जाए, ताकि भविष्य में उन्हें सामाजिक आयोजनों के लिए इधर-उधर भटकना न
पड़े।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की
अपील की है। ज्ञापन देने वालों में रोशनी, सुरेश, खूबबीता सहित ग्राम
सलारपुरा के समस्त निवासीगण शामिल रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
