सहारनपुर (चिलकाना)।सहारनपुर जनपद के कस्बा चिलकाना के बस स्टैंड के पास नशे की हालत में एक युवक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। युवक को पेड़ पर चढ़ा देख बस स्टैंड पर भीड़ जुट गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को नीचे उतारा जा सका। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पेड़ के नीचे गद्दे डलवाए। नशे की हालत में होने के कारण युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। वह लगातार पेड़ पर ही बैठा रहा। युवक करीब 30 फुट की ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद भी जब युवक नीचे नहीं उतरा तो पुलिस ने एक अन्य युवक को पेड़ पर चढ़ाकर उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए समझाया लेकिन इस पर भी युवक पेड़ से नहीं उतरा। करीब दो घंटे बाद जब युवक का नशा कुछ कम हुआ तो वह स्वयं पेड़ से नीचे उतर आया। युवक के पेड़ से सकुशल उतरने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने युवक को समझाकर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया।