बरेली में सपा का बड़ा फैसला, जिलाध्यक्ष समेत पूरी जिला कार्यकारिणी भंग
बरेली । समाजवादी पार्टी ने जिले की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप को पद से हटाकर पूरी जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आदेश पर की गई है। आदेश की प्रतिलिपि राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय को भी भेजी गई है, जिससे स्पष्ट है कि बरेली का मामला सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच चुका था।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा जिलाध्यक्ष और जिला कमेटी पार्टी की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में असफल रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवचरण कश्यप लंबे समय से विवादों में घिरे थे। कथित हनीट्रैप, वीडियो वायरल होने, पुलिस से जुड़े प्रकरणों और कार्यकर्ताओं से टकराव जैसे मामलों ने संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा टिकट वितरण में पक्षपात और गुटबाजी के आरोप भी लगातार सामने आ रहे थे।
आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा नेतृत्व ने संगठनात्मक स्तर पर सख्त कदम उठाया है। जिला कमेटी भंग होने के बाद कार्यकर्ताओं में हलचल तेज है। कई कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए नई शुरुआत बताया है। वहीं नए जिलाध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
