सहारनपुर में आपसी सहमति से तिब्बती मार्केट हुई खाली, वेंडर जोन में स्थान आवंटन की प्रक्रिया शुरू
नगर निगम की ओर से तिब्बती मार्केट में सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अलग-अलग समय पर तीन बार नोटिस जारी किए गए थे। इसके अलावा कई बार मुनादी भी कराई गई थी। इसके बावजूद थलेदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिस पर निगम ने तीन दिन पहले पुनः मुनादी कराते हुए थलों पर नोटिस चस्पा किया और 18 जनवरी से पहले स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि निर्धारित समय के बाद नगर निगम अपने संसाधनों से अतिक्रमण हटाएगा और उस पर आने वाला खर्च भी संबंधित थलेदारों से वसूला जाएगा। इसके बावजूद 18 जनवरी तक अवैध रूप से सड़क पर बैठे थलेदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
18 जनवरी की शाम को नगर निगम ने एक बार फिर तिब्बती मार्केट में अनाउंसमेंट कराई और कहा कि बार-बार नोटिस व मुनादी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, इसलिए निगम को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। साथ ही सभी अवैध थलेदारों से अपना सामान हटाने की अपील भी की गई।
नगर निगम ने सोमवार सुबह अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसी दौरान तिब्बती मार्केट के अवैध थलेदारों ने निगम अधिकारियों से मुलाकात कर किसी अन्य स्थान पर थले उपलब्ध कराने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि यदि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकी जाए तो वे स्वयं ही अपना सामान हटाकर थले खाली कर देंगे।
इसके बाद नगर निगम और थलेदारों के बीच सहमति बनी, जिसके तहत थलेदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। साथ ही इन थलेदारों को 62 फुटा स्थित वेंडर जोन में स्थान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थलेदारों को मौके पर ही आवंटन पत्र दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
उधर नगर आयुक्त ने सोमवार शाम 62 फुटा स्थित वेंडर जोन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए, साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
