नोएडा। साइबर अपराधियों ने दो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज का साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी का शिकार होने वाला ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक अधिकारी है। एक महिला ने अपने जाल में फंसाकर उनसे एक करोड़ 24 लाख 49 हजार 339 रुपए की ठगी की है।
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि बृजपाल सिंह पुत्र ईशानंद सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण स्टाफ कॉलोनी बीटा-1 वान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 1 वर्ष पूर्व दिव्या शर्मा नामक एक महिला का व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जब उन्होंने पूछा कि आप कौन है तो उधर से जवाब आया कि मैंने अपने दोस्त को एक मैसेज भेजा था। गलती से आपको चला गया। कोई बात नहीं। पीड़ित के अनुसार इसी बीच महिला उनसे संपर्क में आ गई, तथा दोनों के बीच बातचीत होने लगी। महिला ने पीड़ित को बताया कि वह मुंबई में एक कंपनी चलाती है। महिला ने बातों-बातों में पीड़ित से कहा कि आप क्या करते हैं। उसने कहा कि मैं एक सरकारी अधिकारी हूं। उसने पूछा कि आपकी क्या इनकम है, तो उन्होंने कहा कि जो एक सरकारी अधिकारी की होती है। महिला ने उनसे कहा कि आप एक वेबसाइट से जुड़ जाए तो आपको कुछ अलग से इनकम हो सकती है। पीड़ित महिला की बातों में आ गया तथा उन्होंने महिला के बताए हुए एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया। पीड़ित के अनुसार शुरुआती दौर में उन्होंने 40 हजार रुपए लगाया, जो दो दिन बाद 48 हजार रुपए हो गया। पीड़ित को इससे लालच आया तथा उसने 1 फरवरी से लेकर 11 नवंबर तक महिला के बताए हुए ऐप पर इन्वेस्टमेंट किया।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने कुल 1 करोड़ 24 लाख 49 हजार 339 रुपया इन्वेस्ट कर दिया। पीड़ित के अनुसार उनकी रकम एप पर काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने उनसे इनकम टैक्स और अन्य मद में और पैसों की डिमांड की। पीड़ित को शक हुआ तथा उन्होंने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर उन एकाउंट्स का पता लग रही है जिसमें रकम ट्रांसफर हुई है।
इसके अलावा थाना साइबर क्राइम मे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड का कर्मचारी बताकर अज्ञात साइबर अपराधी ने घर पर मीटर लगवाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करके 3 लाख 74 हजार 831 रूपए की ठगी कर ली है। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को एनपीसीएल का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपने अपने घर पर बिजली का मीटर लगाने का एप्लीकेशन दिया है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बिजली लगाने के लिए आवेदन किया था। उन्हें विश्वास हो गया कि यह बिजली विभाग का व्यक्ति है। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया। उसके बाद उसने 13 रूपए का भुगतान करने के लिए कहा। पीड़ित ने 13 रुपए का भुगतान कर दिया। इसी बीच आरोपी ने उनका बैंक अकाउंट हैक कर लिया तथा विभिन्न बार में उनके खाते से 3 लाख 74 हजार 831 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।