मुजफ्फरनगर में शिवा टूरिस्ट ढाबे के पीछे मंडी पुलिस की दबिश, कई प्रेमी युगल पकड़े— कड़ी पूछताछ
मुजफ्फरनगर। जनपद में असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के अभियान के तहत मंडी पुलिस ने देर शाम पचेन्डा पुलिया के पास स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबे के पीछे बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रेमी युगलों को पकड़ा। अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि शिवा टूरिस्ट ढाबे के पीछे संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इसी आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए छापा मारा। पुलिस ने मौके से कई युवक–युवतियों को पकड़ा और सभी को थाने ले जाकर गहन पूछताछ शुरू की।
मंडी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी युवकों व युवतियों की पहचान की जा रही है। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि वे वहां किस उद्देश्य से आए थे तथा उनके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या विधि-विरुद्ध कार्य की पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने की पैरवी, कहा—कई दिनों से हो रही थी गतिविधियां
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से ढाबे के पीछे कुछ युवक–युवतियां आते-जाते दिखाई देते थे। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
अवैध गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता—पुलिस
मंडी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक व अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे स्थलों पर आगे भी लगातार छापेमारी चलती रहेगी।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
