शामली। जिला अस्पताल से वाहन चोरों द्वारा मरीज की बाइक चोरी कर ली गई। दवा लेकर लौटने पर बाइक चोरी की घटना का पता चल सका। पीड़ित ने थाना आदर्शमंडी पुलिस से मामले की शिकायत की है। वाहन चोर हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी अंशुल पुत्र सुंदर मंगलवार को अपने दोस्त रितेश की मां को जिला अस्पताल में दवा दिलाने के लिए अपनी बाइक से लेकर आया था। बताया जाता है कि जब वह हॉस्पिटल में दवा लेने के बाद वापस लौटे तो हॉस्पिटल से बाइक गायब थी। अंशुल व उसके दोस्त रितेश ने बाइक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका। बाद में हॉस्पिटल परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि चोर बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, लेकिन पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम है।