शामली। आर्य जाट महासभा शामली की कार्यकारिणी एक की बैठक भैंसवाल रोड स्थित जाट भवन में आयोजित की गई। महासभा के अध्यक्ष सुनील निर्वाल ने बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में जाट भवन पर यज्ञ, हवन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जयंती कार्यक्रम के तहत जनपद के पांचों विकास खण्डों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को जाट भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए आर्य जाट महासभा के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र राणा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति में श्रवण कुमार, विपिन गोहरनी, अभय दीप राणा और नितिन वर्मा को सदस्य बनाया गया है। बैठक में बाबूराम पंवार, राजकुमार खोडसमा, दिव्य प्रभाकर, नरेश मलिक, ओमपाल सिंह निर्वाल, अभयदीप राणा, श्रवण कुमार, मास्टर रामपाल सिंह, नितिन वर्मा, संजीव प्रधान और डॉ. ओमपाल सिंह मौजूद रहे।