जब शपथ लेते हुए अटकीं बाहुबली की पत्नी! नवादा की JDU विधायक विभा देवी का शपथ ग्रहण क्यों बना चर्चा का विषय
पटना। बिहार विधानसभा की अठारहवीं विधानसभा के पहले दिन सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई दिलचस्प दृश्य देखने को मिले। नवनिर्वाचित विधायक प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के सामने शपथ ले रहे थे। इसी दौरान नवादा से जनता दल यूनाइटेड की विधायक विभा देवी का शपथ पढ़ते समय बार-बार अटकना पूरे सदन और सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन गया।
उनकी मदद के लिए पास में बैठीं जदयू विधायक मनोरमा देवी आगे आईं। विभा देवी बार-बार उनकी ओर मुड़कर उनसे शब्द पूछती रहीं। मनोरमा देवी ने भी उन्हें पंक्तियां समझाकर शपथ पूरी कराने में सहायता की। इसके बावजूद विभा देवी ने शपथ को कई बार रुक-रुक कर, टूटे-फूटे शब्दों में पूरा किया।
विभा देवी नवादा से जदयू की विधायक हैं और अपने पति के राजनीतिक प्रभाव को आगे बढ़ाते हुए इस बार विधानसभा पहुंची हैं। शपथ ग्रहण के दौरान उनका अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पहले सत्र के पहले ही दिन हुई यह घटना चर्चा का विषय बन गई और सदन के बाहर भी इसे लेकर राजनीतिक हलचल देखी जा रही है।
