अलीगढ़ रिसेप्शन में बीफ परोसने का आरोप: भाजपा नेता के बेटे को पीटा, पुलिस ने 3 हिरासत में लिए; थाने में भी हंगामा
अलीगढ़। जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार रात धौर्य के युवक और जीवनगढ़ की युवती के निकाह के बाद आयोजित वलीमा कार्यक्रम में विवाद हो गया। आरोप था कि कार्यक्रम में बीफ परोसा जा रहा था, जिसके लिए अलग काउंटर बनाए गए थे। रिसेप्शन में भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को सिविल लाइंस थाने ले गई। इस दौरान कैटर्स के समर्थन में बसपा नेता सलमान शाहिद भी थाने पहुंचे। थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई। पुलिस ने स्थिति काबू में करते हुए कैटर्स और मारपीट में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया।
एफएसडीए की टीम को मौके पर भेजकर खाने के सैंपल जांच के लिए ले जाया गया।
तहरीर देने वाले गौरव ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, कैटर्स और अन्य लोग उन्हें रोकने आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर मारपीट की गई।
बसपा नेता सलमान शाहिद ने कहा कि रिसेप्शन में गोमांस नहीं था। उनका कहना था कि कुछ लोगों पर गलतफहमी के आधार पर कार्रवाई हुई, और उन्होंने थाने जाकर स्थिति साफ करने की कोशिश की।
