शामली में गांधी चौक की फ्रूट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान
शामली। शहर के गांधी चौक स्थित फ्रूट की दुकान में देर रात्रि अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देर रात्रि दुकान से काला धुआ और आग की लपटते निकलती देख आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी। दमकल विभाग की टीम ने घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से दुकान में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया।
शहर के पंजाबी कालोनी निवासी गगन पुत्र सतनात की शहर के गांधी चौक में लावली फ्रेश फ्रूट के नाम से फलों की दुकान है। बताया जाता है कि गगन देर रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गय था। जब वह सो रहा था तो रात्रि करीब 12 बजे उसको दुकान के पडौसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान से काला धुआ और आग की लटपते निकल रही है। सूचना पर गगन व उसका भाई विशाल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पर पहुंची और घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया जा सका। रात्रि करीब 2 बजे आग पर काबू पाकर जब दमकल विभाग की टीम लौट गई थी तो अचानक एक बार फिर दुकान में आग लग गई। जिसके बाद टीम दोबारा पहुंची और भाई विशाल की दुकान से दीवार तोडकर आग पर काबू पाया जा सका। गगन ने बताया कि दुकान में करीब 70 हजार की नकदी, इंटवर्टर-बैटरा, फ्रिज, पंखा सहित करीब एक लाख रूपये के फल जलकर खाक हो गए। वही पडौसी भाई विशाल की दुकान में भी नुकसान हुआ है।
