शामली में गन्ना किसानों ने परिवहन किराया बढ़ाने पर डीसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया
शामली। गन्ना सेंटर की दूरी निर्धारण को लेकर सोमवार को क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने डीसीओ व मिल अधिकारियों को अपने बीच ही बैठा लिया और खरी खोटी सुनाई। उन्होने कहा कि प्रशासनिक सुविधा का भुगतान किसान नही करेगा।
सोमवार को क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी दर्जनों किसान शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। भैंसवाल के गन्ना किसानों में परिवहन किराया बढ़ाए जाने को लेकर भारी आक्रोश जाहिर किया और डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
किसानों का कहना है कि सरकारी दर 5.40 प्रति क्विंटल परिवहन किराया निर्धारित है, जबकि उनसे 11.04 प्रति क्विंटल तक वसूला जा रहा है। बाद में एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन ने किसानों को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट किसानों के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। धरने की अध्यक्षता बाबा शोकेन्द ने की। इस अवसर पर देवराज पहलवान, योगेन्द्र पंवार, कविता चौधरी, कृष्णपाल सिंह, बिटटू, हरीश चौधरी, विनोद प्रमुख, हरिकिशन, उपेन्द्र खैवाल आदि मौजूद रहे।
