SIR ड्यूटी पर तैनात लेखपाल की मौत,शव घर पहुंचा तो मची चीख-पुकार, SDM भी रो पड़ीं
देवरिया। मतदाता पुनरीक्षण कार्य (SIR) ड्यूटी में लगे 35 वर्षीय लेखपाल आशीष कुमार की शनिवार शाम को मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि उनकी मौत ड्यूटी के दबाव के चलते हार्ट अटैक के कारण हुई, जबकि प्रशासन ने बताया कि आशीष गाल ब्लैडर में पथरी की समस्या से पीड़ित थे और इलाज के दौरान गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल में उनकी मौत हुई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी और नेता
लेखपाल के घर पर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह और अन्य अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। लेखपाल की पत्नी और मां को रोते देख एसडीएम की आंखों में भी आंसू आ गए। एसडीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरा तहसील उनके साथ है और प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रहा है।
सियासी हलचल
घटना के बाद सपा सांसद रमाशंकर राजभर और सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे। सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि प्रशासन परिजनों की इच्छाओं के बावजूद पोस्टमार्टम करा दिया और अब लिखित मुआवजा देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी परिजनों को दो लाख रुपए मुआवजा देगी।
परिजन डीएम से लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े
लेखपाल के परिजन डीएम दिव्या मित्तल को बुलाकर लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं। परिजन का कहना है कि बिना इस आश्वासन के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
