मुजफ्फरनगर में 48 घंटे में दूसरी दहेज हत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरनगर। जनपद में दहेज के लिए विवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव में ससुराल वालों ने विवाहिता हिना की पिटाई कर गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए और फोन पर मृतका के मायके को सूचना दी।
हिना के परिजनों ने बताया कि शादी में सभी सामान के साथ आठ लाख रुपये कैश दिए गए थे, लेकिन शादी के बाद से ही हिना के ससुराल वाले 21 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते रहे। आए दिन हिना के साथ मारपीट होती रही। शनिवार की देर रात हिना के देवर ने फोन कर उसके मायके वालों को हत्या की सूचना दी। जब मायके वाले रात के करीब तीन बजे ससुराल पहुंचे तो हिना का शव कमरे में पड़ा मिला और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। हिना के शरीर और गले पर चोट के निशान देख मायके वालों ने मारपीट और गला घोटकर हत्या की आशंका जताई।
मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई अनस ने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने खुशनसीब, सास फरजाना, ससुर इंतजार, जेठ उन्नाव और देवर वारिस के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को फुगाना थाना क्षेत्र में भी विवाहिता आरती की उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। 48 घंटे के भीतर हुई इन दोनों हत्याओं ने जनपद में चिंता बढ़ा दी है।
मृतका के भाई अनस ने बताया कि रात में उन्हें फोन आया और कहा गया कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि हिना का शव नीचे पड़ा था, शरीर पर चोट के निशान थे और गला घोटकर उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनके साथ हुई यह घटना किसी और के साथ न हो और आरोपी को सजा मिले।
सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि थाना पुलिस को सुबह सूचना मिली। पीड़िता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है और तीन टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
