रायसेन में निर्माण की लापरवाही ने टाली बड़ी त्रासदी: नयागांव पुल का हिस्सा ढहा, चार बाइक सवार नदी में गिरे
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। नयागांव पुल का जर्जर हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक सीधे नदी में जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है।
टूटते पुल को देखकर जान बचाते भागे मजदूर
एमपीआरडीसी पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला एमपीआरडीसी की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। बताया जा रहा है कि पुल कई दिनों से जर्जर स्थिति में था, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने उसी पर सड़क निर्माण का काम जारी रखा। कोई सुरक्षा बैरियर, अलर्ट साइन या ट्रैफिक प्रतिबंध लागू नहीं किया गया था।
पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर मौजूद
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, तहसील प्रशासन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और अतिरिक्त मशीनरी बुलाकर तत्काल बचाव एवं मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने पुल की शेष संरचना को भी असुरक्षित बताते हुए उसे बंद कर दिया है।
