मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने आदिल हत्याकाण्ड में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
दिनांक 30 सितंबर को ग्राम नरहाडा के जंगल में आदिल पुत्र कामिल निवासी राधने वाली गली ऊंचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वादी फाजिल पुत्र कामिल की तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0स0 579/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस बनाम इमरान पुत्र अबरार, सलमान पुत्र इकबाल, इकबाल पुत्र हमीद, नवाब पुत्र यासीन, सावेज पुत्र इकबाल, हमजा पुत्र खालिद और जुलकमर पुत्र अनीस के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना लोहियानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या की में संलिप्त अभियुक्त जुनैद उर्फ जुबैर पुत्र अनीस खलीफा हाफिज सत्तार की कोठी के पास ऊँचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट को मण्डी के सामने के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गयी है।