मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया पर सपाइयों का प्रदर्शन, फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग तेज
मेरठ। एसआईआर के खिलाफ मेरठ कमिश्नरी पर सपा समर्थकों ने आज प्रदर्शन करते हुए फार्म जमा करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाने की मांग है।
एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सपाइयों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी सपाइयों का कहना है कि बीएलओ और एलए को उचित ट्रेनिंग न मिलने से एसआईआर प्रक्रिया में देरी हो रही है और अब तक 50% से भी कम फॉर्म जमा हो पाए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन हेतु चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय है। इसी समय सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सपा नेता डॉ. कृष्णपाल और तरुण राजपूत के नेतृत्व में सपा समर्थकों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रर्दशनकारियों ने की समय बढ़ाने की मांग
कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं ने एसआईआर प्रक्रिया के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधानसभा क्षेत्रों और उनके पोलिंग स्टेशनों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 50 प्रतिशत से कम फॉर्म जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को कठिनाइयाँ आ रही हैं, इसलिए समय सीमा कम से कम तीन महीने बढ़ाई जानी चाहिए।
