सनातन धर्म संसद को स्वामी रामदेव का मिला समर्थन, शुकतीर्थ में सात दिसंबर को होगा भव्य आयोजन
मुज़फ्फरनगर। आगामी 7 दिसंबर को शुकतीर्थ स्थित हनुमत धाम में होने जा रही सनातन धर्म संसद को योगगुरु स्वामी रामदेव का समर्थन मिल गया है। बुधवार को हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचा, जहां योगगुरु रामदेव ने कार्यक्रम के बैनर का प्रसारण करते हुए संसद के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रतिनिधि मंडल ने मंच से 7 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसे विश्व के लगभग 196 देशों में प्रसारित किया गया। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि वे “सुकतीर्थ मुज़फ्फरनगर में होने वाली सनातन धर्म संसद का पूरा समर्थन करते हैं।” उन्होंने रुद्राक्ष माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतिनिधि मंडल में सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल, नरेंद्र पंवार, अरुण प्रताप सिंह, मनोज पाटिल, नवनीत मिश्रा और जोगेंद्र हुड्डा शामिल रहे।
स्वामी रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म ही देश की आत्मा और धुरी है। उन्होंने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन और राष्ट्र निर्माण में नई शक्ति का संचार करेगा। उन्होंने संसद में आने वाले महामंडलेश्वरों, संतों, किसानों, मजदूरों, उद्योगपतियों, पत्रकारों, कवियों एवं सभी कार्यकर्ताओं के प्रति अभिवादन भी व्यक्त किया।
योगगुरु ने 7 दिसंबर को प्रस्तावित इस धर्म संसद में लगभग दस हजार लोगों की उपस्थिति की संभावना जताते हुए सभी सनातनियों से शुकतीर्थ हनुमत धाम पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
