'SIR' इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई। विपक्षी सांसद सरकार पर मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चर्चा से भागने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एसआईआर को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "एसआईआर का मुद्दा अभी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। पिछला सेशन भी इसी के इर्द-गिर्द घूमा था।
चुनाव से जुड़े मुद्दों पर पहले भी चर्चा हो चुकी है।" तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दबाव में बीएलओ की मौत का दावा कर रही है। टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा, "जो हो रहा है वह एक मानवीय आपदा है। बंगाल में कम से कम 40 लोगों की जान चली गई है। कई दूसरे लोग गंभीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यह एक मानवीय त्रासदी है। चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं। जब 40 लोग मरते हैं और ऐसी त्रासदी होती है, तो संसद चुप नहीं रह सकती। सदन चुप नहीं रह सकता। विपक्ष पूरी चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की मांग को लेकर एकजुट है।"
