शादी टलने की चर्चाओं के बीच पहली बार दिखे पलाश मुच्छल: एयरपोर्ट पर मायूस नजर आए
Smriti Mandhana: क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी पोस्टपोन होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल सोमवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए पलाश अपनी मां अमिता मुच्छल और सिक्योरिटी टीम के साथ बाहर निकलते दिखे। बाहर आते ही उन्होंने पैपराजी से कोई बातचीत नहीं की, मगर कैमरों से बचने की कोई विशेष कोशिश भी नहीं की। उनके शांत और थके हुए चेहरे ने लोगों का ध्यान खींच लिया और सोशल मीडिया पर पलाश के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।
हाथों में थी एक किताब
हॉस्पिटल में भर्ती थे पलाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलाश को पहले सांगली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया गया। उनकी सेहत को लेकर उठ रहे सवालों पर डॉक्टर दीपेंद्र त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि पलाश की हालत किसी गंभीर हार्ट कंडीशन के बजाय स्ट्रेस-रिलेटेड समस्या जैसी लग रही है। सोशल मीडिया पर फैली कई अफवाहों के बीच डॉक्टर का बयान सामने आने के बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली है।
कपल की चुप्पी बढ़ा रही रहस्य
शादी के टलने और दोनों परिवारों की हेल्थ इमरजेंसी की खबरों के बावजूद पलाश और स्मृति ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस चुप्पी ने सोशल मीडिया पर कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया है। फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर शादी कब होगी और क्या सब कुछ ठीक है। हालांकि, दोनों की ओर से कुछ भी क्लियर न करने की वजह से हर दिन चर्चा नए मोड़ ले रही है।
