धर्मेंद्र की याद में टूटे सलमान खान: बिग बॉस 19 के मंच पर छलके आंसू, बोले- जिंदगी चलती रहती है लेकिन ज़ख्म रह जाते हैं
Salman Khan Emotional: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि करोड़ों फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया। 24 नवंबर को 88 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र के जाने से सबसे ज्यादा टूटे हुए नज़र आए सलमान खान। बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के मंच पर सलमान जब कैमरे के सामने आए, तो वह पूरे समय भावुक दिखाई दिए। धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक आइकन नहीं, बल्कि पिता जैसी जगह रखते थे। ऐसे में उनका जाना सलमान को भीतर तक हिला गया।
अशनूर के एविक्शन से बात शुरू हुई और पहुंच गई धर्मेंद्र तक
उनकी बात सुनकर यह साफ हो गया कि धर्मेंद्र के निधन का असर अब भी उन पर गहरा है।
सलमान ने पहली बार ऑन-एयर व्यक्त किया अपना निजी दुख
“इस हफ्ते एक बहुत बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री को बड़ा लॉस हुआ है, फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा है। आप समझ रहे होंगे कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं… काश मैं इस हफ्ते का वीकेंड का वार नहीं कर रहा होता। लेकिन जिंदगी चलती रहती है।”
सलमान खान के लिए धर्मेंद्र का दर्जा- पिता जैसा प्यार
सलमान कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि धर्मेंद्र उनके लिए ‘फादर फिगर’ थे। उनकी मुस्कान, सादगी और इंसानियत सलमान को बेहद करीब महसूस कराती थी। धर्मेंद्र भी सलमान को अपने बेटे जैसा मानते थे। दोनों के बीच सालों से भावनात्मक रिश्ता रहा है, इसलिए उनका निधन सलमान के दिल पर गहरा घाव छोड़ गया।
बिग बॉस का फिनाले और सलमान खान के आगे की योजनाएं
सलमान खान अगले सप्ताह बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होस्ट करेंगे। इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्मों पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल वह अपूर्व लखिया की फिल्म Battle of Galwan की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें वह मेजर संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएँगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है।
भावनाओं से भरे बयान ने फैंस का दिल पिघला दिया
सलमान खान के इस पूरे एपिसोड में एक बात साफ दिखी- धर्मेंद्र का उनके जीवन में क्या महत्व था। शो के मंच पर उनकी भावनाएँ सिर्फ दुख नहीं थीं, बल्कि एक महापुरुष के प्रति सम्मान और प्यार भी था। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर सलमान के लिए प्यार, और धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि के संदेशों की बाढ़ ला दी है।
