मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025: मुजफ्फरनगर ने जीती स्व0 दीपक रतन IPS ट्रॉफी
मेरठ। मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का समापन हो गया। स्व0 दीपक रतन, IPS, क्रिकेट ट्रॉफी मुजफ्फरनगर ने जीती है। 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के क्रिकेट मैदान पर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता (स्व0 दीपक रतन, IPS, क्रिकेट ट्रॉफी) का समापन हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 09 नवंबर से प्रत्येक रविवार आयोजित की जा रही थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भानू भास्कर, IPS, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ ने किया। एडीजे ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। फाइनल मैच जनपद मुजफ्फरनगर एवं हापुड के बीच खेला गया। मुजफ्फरनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट पर 165 रन बनाए और हापुड को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया।
समापन समारोह में विपिन ताड़ा, IPS, आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार वर्मा, IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, डॉ0 एमपी सिंह, IPS, सेनानायक, 5वीं वाहिनी, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, सहारनपुर एवं 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, अभिजीत कुमार, IPS, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मेरठ राघवेंद्र कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अभिषेक तिवारी, सीओ सिविल लाइन हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन महेश थपलियाल, प्रतिसार निरीक्षक, उदयवीर मलिक, सुनील कुमार, गिरीश चंद त्यागी, पंकज कुमार, आईटीआई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
