सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम ढिक्का कला की ग्राम सभा एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे एवं राजस्व टीम के सरकारी कार्य में बाधा के संबंध में चकबंदी विभाग प्रशासन की ओर से 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब राजस्व विभाग की टीम द्वारा संबंधित भूमि का निरीक्षण, सीमा‑निर्धारण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही थी, तभी कुछ व्यक्तियों द्वारा एकजुट होकर आपत्ति दर्ज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गई और भूमि को क्षति पहुँचाई गई। राजस्व कर्मी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना सरसावा में मुकदमा अपराध संख्या 0460/2025, धारा 329(3), 351(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 तथा धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत पंजीकृत किया गया है। प्रकरण की विवेचना पुलिस द्वारा प्रचलित है और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे से दूर रहें तथा ऐसी सूचना तत्काल प्रशासन और पुलिस को उपलब्ध कराएं।