मां के सामने 16 साल के बेटे ने कुएं में लगाई छलांग: 8 घंटे की तलाश बेअसर, SDRF जुटी रही बचाव में
MP News Today: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बजरंग नगर में रविवार की सुबह एक ऐसा हृदयविदारक हादसा हुआ जिसने पूरे परिवार और मोहल्ले को शोक में डुबो दिया। सिर्फ 16 साल के सार्थक वानखेड़े ने अपनी ही मां के सामने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा दी। सुबह 9 बजे हुई इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
छत पर खेल रहा था सार्थक
पुलिस और बचाव दल ने संभाला मोर्चा, सुबह से तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। साथ ही SDRF की टीम को भी बुलाया गया। टीम सुबह से कुएं में भरे पानी को निकालने और बच्चे के शव की तलाश में जुटी हुई है। जल्द से जल्द शव तक पहुंचने के लिए रस्सियों, पाइपों और पानी निकालने की मशीनों की मदद ली जा रही है।
कुएं में पानी और कचरे ने बढ़ाई मुश्किलें
पुलिस के अनुसार कुएं में काफी मात्रा में कचरा और गंदा पानी भरा हुआ है, जिसे निकालने में काफी समय लग रहा है। कचरे की मोटी परत के चलते SDRF टीम का हर प्रयास कठिन साबित हो रहा है। टीम अब कई घंटों से कुएं को साफ करते हुए शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। बचाव कार्य लगातार जारी है।
परिवार में कोहराम
घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि आखिर सार्थक ने क्यों अचानक ऐसा कदम उठाया। परिवार पूरी तरह सदमे में है और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से बातचीत कर रही है ताकि घटना के पीछे का कारण समझा जा सके।
