धार में स्कूल की लापरवाही से बड़ा हादसा: छुट्टी के बाद बिना देखे लगा ताला, 11 बच्चे घंटों तक क्लासरूम में कैद
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के तिरला स्थित मॉडल स्कूल में गंभीर लापरवाही सामने आई। छुट्टी के बाद स्कूल स्टाफ ने बिना जांचे-परखे मुख्य गेट में ताला जड़ दिया, जिससे 11 छात्र-छात्राएं स्कूल के अंदर ही कैद हो गए। किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चे अभी तक परिसर में मौजूद हैं।
खिड़कियों से छलांग लगाई, हालत गंभीर
चौकीदार, प्रिंसिपल और स्टाफ कोई नहीं आया मदद को
घायल छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हादसे के बाद न चौकीदार मौके पर पहुंचा, न प्रिंसिपल और न ही कोई शिक्षक। बच्ची खून से लथपथ स्कूल में पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। जब वह घर नहीं लौटी, तो खोजते हुए परिजन स्कूल पहुंचे और उसे घायल अवस्था में पाया।
छात्रों ने बताया- न छुट्टी की घंटी बजी, न कोई सूचना मिली
अन्य छात्रों ने बताया कि ठंड के कारण शनिवार को उन्हें धूप लेने के लिए स्कूल की छत पर बैठाया गया था। इसी वजह से नीचे क्या हो रहा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी। छुट्टी की घंटी भी नहीं बजाई गई, और सभी छात्र वहीं बैठे रह गए।
जांच शुरू होगी कार्रवाई
धार के जिला शिक्षाधिकारी केशव वर्मा ने कहा कि मामला गंभीर है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्टाफ से जवाब-तलब किया जा रहा है और लापरवाही साबित होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
