कानपुर में परीक्षा का दबाव नहीं सह पाया 10 वीं का टॉपर, पिता बोले-ऐसा क्यों कर दिया ?
कानपुर। साकेत नगर निवासी 17 वर्षीय रौनक पाठक, जो 2023 में हाईस्कूल में कानपुर जिले में टॉपर रहे थे, सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। हादसा ऐसे समय हुआ जब उनका 12वीं का फिजिक्स का प्री-बोर्ड एग्जाम होना था।
रौनक की खोजबीन के दौरान जूही रेलवे यार्ड के पास उनकी बाइक खड़ी मिली। कुछ कदम आगे बढ़ने पर पिता ने बेटे को घायल हालत में देखा। बेटे की स्थिति देखकर मां ललिता घबरा गईं।
रौनक बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। उन्होंने हाईस्कूल में 97.4% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था। उनके पिता ने बताया कि कोचिंग सेंटर ने उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण फीस भी माफ कर दी थी।
हादसे की सूचना पर GRP मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रौनक की मौत के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ा गई है, जबकि परीक्षा और युवाओं पर बढ़ते तनाव के सवाल फिर उठ गए हैं।
