सहारनपुर। चकबंदी विभाग की ओर से थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम ढिक्का कला में ग्राम सभा एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे एवं राजस्व टीम के सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया, जब राजस्व विभाग की टीम द्वारा संबंधित भूमि का निरीक्षण, सीमा‑निर्धारण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही थी, तभी कुछ व्यक्तियों द्वारा एकजुट होकर आपत्ति दर्ज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गई और भूमि को क्षति पहुँचाई गई।
उन्हांेने बताया कि राजस्व कर्मी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सरसावा में धारा 329(3), 351(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 तथा धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकरण की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणांे से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे से दूर रहें तथा ऐसी सूचना तत्काल प्रशासन और पुलिस को उपलब्ध कराएं।