मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई: मिलावटी पनीर-दूध का खुला काला कारोबार, 200 किलो पनीर और 250 लीटर दूध नष्ट
Moradabad News: मुरादाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी डेयरी उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की। विभाग ने पनीर, दूध और क्रीम के नमूने लिए और खराब गुणवत्ता के चलते भारी मात्रा में डेयरी उत्पादों को मौके पर ही नष्ट कराया।
भगतपुर में 200 किलो पनीर और 250 लीटर दूध नष्ट
ओमनी वैन से डिटर्जेंट
रामपुर दोराहा काशीपुर रोड पर खाद्य विभाग ने एक ओमनी वैन को रोककर जांच की। इसमें एक-एक किलो की 12 बोतल लांड्री लिक्विड डिटर्जेंट, छह टिन वनस्पति घी, 38 लीटर अज्ञात रसायन और 3,040 रुपये नकद जब्त किए गए। जब्त किए गए पदार्थों को संदिग्ध मिलावट का हिस्सा माना जा रहा है।
डींगरपुर की डेयरी में गंदगी मिलने पर आदेशित बंदी
जांच टीम डींगरपुर पहुंची, जहां शहादत अली की डेयरी में भारी गंदगी पाई गई। स्वच्छता मानकों के उल्लंघन पर डेयरी को अगले आदेश तक बंद कराने के निर्देश दिए गए। टीम ने यहां से भी दूध और डेयरी उत्पादों के नमूने लिए।
संयुक्त टीम ने की कई घंटों तक कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव, अधिकारी सच्चन, प्रजन सिंह, कमलेश कुमार और मंडलीय अधिकारी कृष्ण गोपाल ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
