सुहागरात पर लापता हुआ दूल्हा 'मोहसिन' हरिद्वार में मिला: "नर्वस हो गया था, इसलिए भाग गया"
मेरठ। मेरठ में सुहागरात के दिन अचानक लापता हुए दूल्हे मोहसिन की खोज हरिद्वार में समाप्त हुई। 27 नवंबर को मोहसिन ने अपनी दुल्हन को विदा कर घर लाया था। सुहागरात से पहले दुल्हन की डिमांड पर वह घर से बल्ब लेने बाजार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
मेरठ पुलिस मोहसिन के पिता और ससुराल वालों के साथ हरिद्वार पहुंची और वहां से मोहसिन को लेकर देर शाम घर लौट आई। मोहसिन ने पूछताछ में बताया कि सुहागरात के समय वह नर्वस और डिप्रेशन में चला गया था, इसलिए घर से बाहर निकल आया और हरिद्वार पहुंच गया।
मोहसिन का निकाह 26 नवंबर को सरधना से मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ था। रात में निकाह की रस्में संपन्न हुईं और 27 नवंबर को मोहसिन ने दुल्हन को विदा कर घर लाया। घरवालों के अनुसार वह बल्ब लेने गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। पुलिस की जांच के दौरान गंगनहर के पास सीसीटीवी में मोहसिन नजर आया, जिसके बाद उसके मोबाइल लोकेशन से हरिद्वार का पता चला।
मोहसिन के घर लौटने पर उसकी मां ने बेटे को गले लगाकर खुशहाली जताई।
