जॉइनिंग से 17 दिन पहले ASO की मौत: शादी से लौटते समय भीषण सड़क हादसा, टीचर पत्नी बेसुध
देवरिया। जिले में सड़क हादसे ने एक उभरते हुए अफसर की जिंदगी छीन ली। 18 दिसंबर को गोंडा में जॉइनिंग करने वाले सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) नितियूष सिंह की रविवार देर रात बाइक हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकें लगभग 50 मीटर तक घिसटती चली गईं।
हेलमेट न पहनने से गई जान
हादसा कोतवाली क्षेत्र के ओरा चौरी के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुआ।
6 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध
नितियूष की शादी छह महीने पहले देवरिया की ही दिव्या मिश्रा से हुई थी। दिव्या चेन्नई के केंद्रीय विद्यालय में टीचर हैं और हाल ही में छुट्टी लेकर घर आई थीं।
पति की मौत की खबर मिलते ही दिव्या बेसुध हो गईं। होश आने पर वह भाई से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। परिवार की महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश करती रहीं, लेकिन पूरे घर में कोहराम मचा रहा।
चयन के बाद घर आया था नितियूष
भुजौली कॉलोनी निवासी नितियूष के पिता चकबंदी विभाग में मुख्य अनुरेखक हैं। नितियूष प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
20 अक्टूबर को उनका ASO पद पर चयन हुआ तो वह खुशी-खुशी घर आ गए। पत्नी भी छुट्टी लेकर घर आई थीं।
रविवार को वह बैतालपुर में एक शादी समारोह में गए थे और रात को लौटते समय यह हादसा हो गया।
विधायक पहुंचे, परिजनों को ढांढस बंधाया
हादसे की जानकारी मिलने पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
