एकतरफा प्यार में सनक: गाजियाबाद में शादी से इनकार पर युवक ने घर में घुसकर छात्रा को मारी गोली
गाजियाबाद। जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने एकतरफा प्यार में एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल छात्रा को पहले मोदीनगर और फिर गंभीर हालत में मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों का कहना है कि दो महीने से पूजा ने प्रदीप से बात नहीं की थी। इस बात से नाराज प्रदीप शनिवार को अचानक पूजा के घर में घुस गया और पहले शादी का दबाव बनाया। जब पूजा ने इनकार किया, तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के बाद प्रदीप बाहर आया और चिल्लाते हुए भाग निकला। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी जब घर में दाखिल हुए तो पूजा घायल हालत में मिली। उसकी भाभी ज्योति ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह फरार हो गया।
दोनों परिवार एक ही बिरादरी के हैं और दोनों के पिता पहले ही गुजर चुके हैं। पूजा के भाई अंशुल ने पड़ोसी प्रदीप के खिलाफ भोजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
एसओ भोजपुर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
