नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर दो पहिया या चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी व सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर बनकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहें थे। तीनों के खिलाफ नोएडा एवं दिल्ली के थानों में 14 मुकदमें विभिन्न आपराधिक मामलों में दर्ज है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर व रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 बदमाश को आज पंकज पुत्र अवधेश शाह, विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह यादव तथा प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह को सेक्टर-92 सर्विस रोड के पास बने पार्किग एरिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे व निशानदेही से 3 चोरी की कार, 1 मोबाइल फोन, 91,000 रुपये नकद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पंकज गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त पंकज के कब्जे से 1 तमंचा म कारतूस बरामद किया गया।