सहारनपुर में दहेज की भेंट चढ़ गई एक और विवाहिता, ससुराल वाले मांग रहे थे स्कॉर्पियो!
सहारनपुर। कोतवाली और रामपुर मनिहारान में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
गांव सिहंखेड़ा निवासी पिता चरण सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दीपांशी की शादी 2 मार्च 2024 को विशाल निवासी कल्लरपुर से की थी। विवाह के बाद दीपांशी अपने ससुराल में रामपुर मनिहारान की खुराना कॉम्प्लेक्स कॉलोनी में रहने लगी।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में बड़ी गाड़ी की लगातार मांग कर रहा था। लगातार ताने, धमकियां और उत्पीड़न के कारण दीपांशी मायके चली गई थी। करीब 20 दिन पहले भी मामले को लेकर पंचायत हुई थी, जिसके बाद 1 नवंबर 2025 को उसे ससुराल वापस लाया गया।
पिता चरण सिंह ने बताया कि सोमवार को दीपांशी ने फोन कर बताया था कि ससुराल पक्ष ने फिर धमकी दी है। कुछ घंटे बाद ही उसका शव कमरे में फंदे पर पाया गया।
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी डीवीआर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
