संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुँची कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी: बोली-'काटने वाले संसद में, कुत्ते नहीं'; BJP ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी उस समय चर्चा में आ गईं, जब वे एक कुत्ते को गोद में उठाकर संसद परिसर में पहुंचीं। घटना के तुरंत बाद भाजपा सांसदों ने आपत्ति जताते हुए इसे संसद के नियमों का उल्लंघन बताया, जबकि रेणुका चौधरी ने इसे तर्कहीन विवाद करार दिया।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस कदम को अनुचित बताया और कहा कि चौधरी ने संसद के विशेषाधिकार का दुरुपयोग किया है। उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
संसद के नियमों के अनुसार परिसर में केवल अधिकृत व्यक्ति और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त सामग्री ही लाई जा सकती है। पालतू जानवरों को संसद भवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। यह व्यवस्था संसद भवन परिसर व्यवहार और आचरण नियम तथा लोकसभा सदस्यों के लिए जारी हैंडबुक में स्पष्ट रूप से दर्ज है।
रेणुका चौधरी तेलंगाना से राज्यसभा सांसद हैं और कई बार संसद में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। वे महिला एवं बाल विकास और पर्यटन जैसे मंत्रालयों में मंत्री रह चुकी हैं। शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हुआ है और उन्नीस दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संसद में पंद्रह बैठकें होंगी और सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है।
