कानपुर अपहरण कांड का खुलासा: पनकी मंदिर से अगवा 4 माह का बच्चा बरामद, खरीदने-बेचने वाले समेत 4 गिरफ्तार
कानपुर। पनकी में चार महीने के बच्चे के अपहरण का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मंदिर के बाहर से बच्चे को लेकर फरार हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस दंपती को भी पकड़ा है, जिसने पांच लाख रुपये में बच्चे को खरीदा था। बच्चा सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया और चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
जब बच्चा गायब मिला तो सोनी ने पनकी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दंपती की बाइक और ऑटो का नंबर स्पष्ट दिखा। इसी के आधार पर पुलिस शास्त्रीनगर पहुंची और गीता सिंह तथा उसके पति जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआत में दोनों ने अपहरण से इनकार किया, लेकिन सबूत दिखाने पर सच सामने आ गया। पूछताछ में मालूम हुआ कि उन्होंने सेन पश्चिमपारा के एक दंपती को बच्चे को पांच लाख रुपये में बेच दिया था और कई बार में रकम भी ले चुके थे। पुलिस ने अपहरण करने वाले दंपती के पास से छियासठ हजार पांच सौ रुपये बरामद किए।
इसके बाद पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले दंपती गोपाल नगर निवासी सचिन सक्सेना और उसकी पत्नी गरिमा श्रीवास्तव को भी हिरासत में ले लिया। दोनों के कब्जे से बच्चे को सुरक्षित बरामद किया गया।
जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया और चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।
