बिजनौर में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट: कार से भीषण टक्कर के बाद 15 फीट हवा में उछले बाप-बेटे, 30 मीटर घिसटकर मौत
Bijnor Accident: बिजनौर के चांदपुर बाईपास रोड पर शनिवार देर रात एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने देखने वालों की रूह हिला दी। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को इतनी भयंकर टक्कर मारी कि बाप-बेटा करीब 15 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे। वहीं बाइक चला रहे इंटर कॉलेज के क्लर्क अखिलेश कार के बोनट में फंस गए और वाहन उन्हें लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस भयावह घटना का वीडियो रविवार को सामने आया जिसने हादसे की विभीषिका को और स्पष्ट कर दिया।
शादी से लौटते समय हुआ भीषण हादसा
गंभीर चोटों से तड़पते मिले तीनों, क्लर्क की मौके पर मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बाप-बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज मिला।
कार पर ‘गोरक्षा वाहिनी’ का बोर्ड, चालक फरार; पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया
हादसे में शामिल कार के फ्रंट ग्लास पर ‘जिला उपाध्यक्ष, भारतीय गोरक्षा वाहिनी, बिजनौर, यूपी’ लिखा हुआ पाया गया। घटना के तुरंत बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह के मुताबिक, “एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हैं। वाहन चालक फरार है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
