बेटे की मौत का सदमा: गाजियाबाद में एक्सीडेंट में युवक की मौत, खबर सुनते ही माँ ने भी तोड़ा दम
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली निवासी दौलतराम (42) अपनी मौसी के बेटे बिजेंद्र (70) के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दौलतराम की मौत की खबर घर पहुँचते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार गाजियाबाद पहुंचने की तैयारी कर ही रहा था कि दौलतराम की मां सुमन (60) इस सदमे को सहन नहीं कर सकीं और उनकी भी मौत हो गई। इस तरह दो-दो सदस्यों की मौत ने परिवार को मातम में डुबो दिया।
दौलतराम के साडू भाई राजकुमार ने बताया कि दौलतराम नांगलोई, दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते थे और बिंदी बनाने का काम करते थे। वे बेहद सरल और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने उनकी जिंदगी छीन ली।
पुलिस ने दौलतराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार कार चालक की तलाश कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
