गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर: DPS स्कूल के पास कार ने डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय सचिन कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करीब 6:30 बजे डीपीएस स्कूल के पास हुआ।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अपेक्स सोसाइटी की ओर से गुजरने वाली गाड़ियां अक्सर तेज रफ्तार में चलती हैं, जिससे सुबह के समय हादसे होना आम बात है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक नियमों की पूरी तरह अनदेखी करते हैं, जिससे राहगीरों और दोपहिया चालकों की जान खतरे में पड़ती है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस संवेदनशील इलाके में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
