मुजफ्फरनगर में यातायात माह का समापन, 15 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला
मुजफ्फरनगर। एक माह तक चले यातायात माह का सोमवार को विधिवत समापन कर दिया गया। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधिकारियों, स्कूलों के छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और मोबाइल पर वाहन चलाने के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए गए। गुड़ समेरिटन नीति के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने पर भी जोर दिया गया।
समापन के अवसर पर एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यातायात माह में पुलिस कर्मियों ने कुल 15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जिसमें से लगभग 15 लाख रुपए नगद वसूले गए। इसके अलावा, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नगर पालिका के साथ मिलकर विशेष प्रयास किए गए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे और पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
