दिशा पाटनी की बहन बोलीं- मैंने खुद उठाईं लाशें: मुरादाबाद में डेढ़ घंटे तक तड़पते रहे घायल, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Khushboo patani moradabad accident: मुरादाबाद में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब रोडवेज बस ने एक टेंपो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसमें सवार 11 लोग हाईवे पर करीब 40 मीटर तक बिखर गए। यह हादसा कुंदरकी और कटघर क्षेत्र के बीच हुआ। चीख-पुकार मची तो हाईवे पर अफरातफरी फैल गई। घटनास्थल से गुजर रहीं मेजर खुशबू पाटनी ने जब लोगों की हालत देखी तो वे अपनी कार रोककर मदद के लिए दौड़ पड़ीं।
मदद न मिलने पर नाराज हुईं खुशबू, कहा- कुछ लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे
एंबुलेंस की देरी में कई जिंदगियां फंसकर रह गईं
खुशबू ने बताया कि उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई नहीं पहुंचा। कुछ लोगों की सांसें चल रही थीं, पर समय पर इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा, “अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती, तो शायद कुछ जिंदगियां बच जातीं। जो घायल बच पाए, उन्हें हमने अपनी गाड़ियों से अस्पताल भेजा, क्योंकि एंबुलेंस सिर्फ शव लेने लगी।”
खुशबू बोलीं- खून से भीगे कपड़ों में उठाईं बॉडी, फिर भी कोई मदद को नहीं आया
वीडियो में खुशबू बताती हैं कि जब उन्होंने मदद करने की कोशिश की, तो उनके कपड़े पूरी तरह खून से लथपथ हो गए। “कुछ देर बाद कुछ लड़के आए और मदद की, लेकिन शुरुआत में कोई आगे नहीं आया क्योंकि सब डरते रहे कि पुलिस केस में फंस जाएंगे।
शादी में शामिल होने निकले परिवार पर टूटा कहर
हादसे में मरने वाले सभी लोग अब्दुल्लापुर और रफातपुरा गांव के एक ही परिवार के थे। करन सिंह अपनी पत्नी सीमा, बेटी अनाया, भतीजों और रिश्तेदारों के साथ संध्या की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। ऑटो को गांव के संजू चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही छह लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस का बयान- रोडवेज बस चालक हादसे के बाद फरार
SP सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि करीब सवा तीन बजे बस ने पीछे से टेंपो में टक्कर मारी। जांच में सामने आया कि टेंपो में परिवार शादी समारोह में जा रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
