शामली में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली और कार्यक्रम का आयोजन
शामली: जनपद शामली में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर 2025 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एन.सी.सी. बटालियन, माजरा रोड पर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा. अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली और डा. विनोद कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी ने की।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
डा. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि विश्व एड्स दिवस 1988 से हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को एड्स के संक्रमण और रोकथाम के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि एड्स का पूरा नाम "एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिसिएंसी सिंड्रोम" (AIDS) है और यह एक विषाणु HIV (Human Immunodeficiency Virus) के माध्यम से फैलता है।
डा. विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एड्स से पीड़ित लोगों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका समर्थन करना चाहिए ताकि वे अपने आप को समाज में बोझ महसूस न करें।
परीक्षण और परामर्श सुविधाएँ
जनपद में ICTC सेंटर (Integrated Counselling and Testing Centre) के माध्यम से चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जाँच और काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर एन.सी.सी. से सी.पी. भदौला, कर्नल, राघवेन्द्र सिंह, सुबेदार और जनपद शामली से शबी आजम, PPM कोऑर्डिनेटर, विपिन गुप्ता, TB-HIV कोऑर्डिनेटर, रवि कुमार, DEO, अजीत श्रीवास्तव, मैनेजर और सुशीला कलसन, परामर्शदाता समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
