भारत का दमदार कमबैक! ईरान को 2-1 से हराकर एएफसी U-17 एशियन कप में बनाई जगह, इतिहास में दर्ज की 10वीं एंट्री
India Defeats: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने गजब के जज़्बे और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए मजबूत ईरान को 2-1 से हराकर एएफसी U-17 एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अहमदाबाद के एका एरीना में हुए इस ग्रुप-डी मुकाबले में भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।
निर्णायक मुकाबले का दबाव
ईरान की शुरुआती बढ़त
ईरान ने मैच के 19वें मिनट में अमीरेजा वालीपूर के शानदार गोल की बदौलत बढ़त हासिल की। भारत पर दबाव बढ़ चुका था, लेकिन टीम ने संयम नहीं खोया। हाफ टाइम से ठीक पहले भारत को पेनल्टी मिली, जिसे दलालमुओन गांगटे ने गोल में बदलकर मुकाबले को 1-1 कर दिया।
दूसरे हाफ में भारत का तूफानी जवाब
दूसरे हाफ में भारत और भी आक्रामक होकर उतरा। 52वें मिनट में गुनलीबा वांखीराकपम ने गोल दागकर भारत को 2-1 की अहम बढ़त दिला दी। यह गोल अंत में निर्णायक साबित हुआ और मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।
अंतिम 40 मिनट की दिल की धड़कन बढ़ाने वाली लड़ाई
बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने डिफेंस में गजब का अनुशासन दिखाया। अगले 40 मिनट में ईरान ने लगातार आक्रामक प्रहार किए, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक भी मौका नहीं बनने दिया। गेंद अपने पाले में आते ही भारतीय डिफेंस ने उसे तुरंत क्लियर किया और ईरान को बराबरी का गोल करने से रोक दिया।
जीत के बाद जश्न की लहर
अंतिम सीटी बजते ही भारतीय टीम ने मैदान पर जोरदार जश्न मनाया। 2026 में सऊदी अरब में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत 10वीं बार हिस्सा लेगा, और यह विजय टीम इंडिया के जूनियर सेट-अप की मजबूती को दिखाती है।
