झुंझुनूं में देर रात तांडव: बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर कार फैक्ट्री में लगाई भीषण आग, 18 गाड़ियां धू-धूकर खाक
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने एक कार फैक्ट्री में खड़ी दर्जनों कारों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग इतनी भयंकर थी कि दो किलोमीटर दूर तक लपटें साफ दिखाई दे रही थीं। मरम्मत के लिए खड़ी 18 कारें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
धमाकों ने हिला दिया पूरा इलाका
पुरानी रंजिश बनी आग का कारण?
पांच दिन पहले भी इसी कारखाने और पास के एक होटल में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी। होटल संचालक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दी थी। जांच जारी थी, लेकिन इससे पहले ही शनिवार रात बदमाशों ने कारखाने को फिर निशाना बनाया।
मुख्य आरोपित के भाई और भांजे की गिरफ्तारी
पुलिस ने रविवार को मामले में मुख्य आरोपित के भाई और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि कारखाना संचालक और आरोपितों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश के चलते यह आगजनी की वारदात अंजाम दी गई।
