जमीन के झगड़े ने उजाड़ दिया पूरा परिवार: तीन सगे भाइयों की निर्मम हत्या, चार गंभीर, टीकमगढ़ में तनाव
MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर जमीन विवाद ने ऐसा भयानक रूप ले लिया कि तीन सगे भाइयों की मौके पर ही हत्या कर दी गई। राजनगर खिरक गांव के बहेरिया हार में दो परिवारों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद अचानक हिंसा में तब बदल गया, जब आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। चार अन्य लोग, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पूरे इलाके में शोक छा गया है।
हमला इतना अचानक कि बचाव का मौका ही नहीं मिला
एक बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
हमले में मृतकों के परिवार की चार महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए। इनमें रेखा पत्नी चतुर्भुज लोधी (35), करण पुत्र चतुर्भुज लोधी (17), स्नेहा पुत्री परमलाल लोधी (10) और चुन्नीबाई पत्नी परमलाल लोधी (40) शामिल हैं। सभी को गंभीर चोटें आने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लगातार उपचार दिया जा रहा है।
एसपी आलोक कुमार मौके पर पहुंचे; ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही टीकमगढ़ एसपी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौके की स्थिति का निरीक्षण किया, पीड़ित परिवार से बातचीत की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमें गठित कीं। जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई ताकि हमलावर फरार न हो सकें। एसपी ने कहा कि मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
सातों आरोपितों को पुलिस ने रात में ही अभिरक्षा में लिया
एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में कई टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया और देर रात तक सभी सात नामजद आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चतुर पुत्र ठाकुरदास लोधी, पहलवाल पुत्र ठाकुरदास लोधी, भगवानदास पुत्र पहलवान लोधी, भूपसिंह उर्फ कल्लू पुत्र चतुर लोधी, लल्लू पुत्र चतुर लोधी, रीना पत्नी पहलवान लोधी और रानी पत्नी चतुर लोधी शामिल हैं। सभी सिमरा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
तीनों मृतकों की हत्या और अन्य घायलों पर हमले के बाद पुलिस ने आरोपितों पर हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। संभावित तनाव को देखते हुए गांव और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थिति पर लगातार नजर रखने और किसी भी संभावित विवाद को रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
