अमरोहा में बंद फैक्ट्री से लाखों की चोरी का पर्दाफाश: गाजियाबाद से दो शातिर चोर गिरफ्तार, सब सामान बरामद
Amroha News: अमरोहा पुलिस ने बंद फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बछरायूं थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की। दोनों को गाजियाबाद में दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, नकदी और एक कार बरामद की है।
फैक्ट्री बंद होने का मिला था चोरों को मौका
फैक्ट्री लंबे समय से बंद थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया था। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठे।
तकनीकी सर्विलांस से मिली सफलता
चोरी के बेहद गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए एसओजी टीम को भी जांच में शामिल किया गया।
पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर गाजियाबाद में छापेमारी की। इसी दौरान दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान हुई
पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान सलीमुद्दीन और हफीज के रूप में की है।
सलीमुद्दीन नया बस अड्डा मोहल्ला, इस्लामनगर, कैला भट्टा (गाजियाबाद) का रहने वाला है, जबकि हफीज की मूल निवासी खड़व्वा, थाना अतरौली (अलीगढ़) बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से 80 हजार रुपये नकद, चोरी की कार और अन्य माल बरामद किया है।
गिरोह के सात साथी अब भी फरार
थाना प्रभारी अमित तोमर के अनुसार, यह पूरे गिरोह की संगठित तरीके से फैक्ट्री चोरी करने की रणनीति थी। इस गिरोह के सात अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि यह गैंग लंबे समय से बंद पड़ी फैक्ट्रियों को निशाना बनाता रहा है।
