कंबल ओढ़कर टंकी पर बैठीं दो बहनें: प्रशासन में हड़कंप, जमीन कब्जे से परेशान युवतियों का अनोखा विरोध
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के गढ़ (सिंकदरा) क्षेत्र में आज सुबह का नज़ारा बिल्कुल फिल्मी हो गया, जब दो युवतियां कंबल लपेटकर अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गईं। सुबह लगभग 6 बजे हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दूसरा मोड़-जमीन विवाद ने पहुंचाया टंकी पर
तीसरा चरण-प्रशासन का रेस्क्यू शुरू
युवतियों को टंकी पर बैठे देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारी लगातार उन्हें नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन दोनों किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं थीं।
चौथा पहलू-युवतियों की पीड़ा का बयान
युवतियों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
पांचवां हिस्सा-फिल्मी सीन जैसा माहौल
यह दृश्य लोगों को फिल्म ‘शोले’ के प्रसिद्ध टंकी वाले सीन की याद दिला रहा था, लेकिन यहां वजह मनोरंजन नहीं बल्कि दो युवतियों की वर्षों की पीड़ा थी, जिसने पूरे प्रशासन को मौके पर आने के लिए मजबूर कर दिया।
