बेकाबू ट्रक ने सड़क पार कर रहे 5 लोगों को रौंदा, शव पहचान से परे; पुलिस-ग्रामीणों के बीच तनाव
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित दिपउ मोड़ के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। गोपालगंज की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार व बेकाबू ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़े लोगों की ओर मुड़ गया और देखते ही देखते पांच लोगों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि मृतकों के चेहरे क्षत-विक्षत हो गए और पहचान करना मुश्किल हो गया।
कुछ ही सेकेंड्स में हुआ कहर
ग्रामीणों ने NH को किया जाम
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को जाम कर भारी विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लोगों ने उन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कुछ देर तक स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी रही।
शवों की दशा इतनी खराब कि चेहरे पहचानने मुश्किल
बेकाबू ट्रक के टक्कर मारने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिसके कारण उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
लगातार लिया जा रहा घटनास्थल का अपडेट
अधिकारियों ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और उच्च प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। हाईवे की व्यवस्था सामान्य करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिले के अधिकारी भी घटनास्थल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
