गाजियाबाद सिहानीगेट फ्लाईओवर हादसा: पिता की मौत, बेटा ICU में; बाइक सवार युवक गंभीर घायल
गाज़ियाबाद। थाना सिहानीगेट क्षेत्र में देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसा सुबह लगभग 3:15 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक को नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और वह ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंदरपुरम में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इंदरपुरम थाना क्षेत्र के कनावनी स्थित डीपीएस स्कूल के पास सुबह लगभग 6:30 बजे एक और सड़क हादसा हुआ। Blinkit डिलीवरी कर रहे युवक सचिन कुमार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अपेक्स सोसायटी की ओर से सुबह-सुबह तेज रफ्तार में निकलने वाले वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परिजनों ने पुलिस से टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
