बिहार बोर्ड छात्रों के लिए खुशखबरी: मुख्य टॉपिक से मॉडल पेपर तक, हर स्कूल में विशेष क्रैश कोर्स की तैयारी पूरी
Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष क्रैश कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के लिए मजबूत तैयारी दिलाना है। जिला शिक्षा विभाग इसके लिए तेजी से तैयारी कर रहा है।
40 कार्य दिवस तक चलेगा सुपर-इंटेंसिव क्रैश कोर्स
अभिभावक बैठक के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
प्रत्येक विद्यालय में क्रैश कोर्स संचालन के लिए प्रधानाध्यापक को नोडल नियुक्त किया जाएगा। कक्षा 10 और 12 के सेंटअप छात्रों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी। छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
क्रैश कोर्स का व्यापक प्रचार- प्रसार शुरू
जिला शिक्षा विभाग स्थानीय स्तर पर इस अभियान का व्यापक प्रचार करेगा। अभिभावकों को लगातार प्रेरित किया जाएगा कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। उपस्थिति पंजी का सख्ती से संधारण किया जाएगा।
मैट्रिक में 59,998 और इंटर में 52,952 छात्रों ने कराया निबंधन
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 59,998 छात्रों का निबंधन हुआ है जिनमें 29,409 छात्र, 30,573 छात्राएं और 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 52,952 छात्रों का पंजीकरण किया गया है, जिनमें 25,205 छात्र, 27,742 छात्राएं और 2 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
मुख्य टॉपिक, प्रैक्टिकल सेट और मॉडल पेपर पर फोकस
क्रैश कोर्स के दौरान विषयवार शिक्षक छात्रों को मुख्य टॉपिक, प्रैक्टिकल सेट, मॉडल पेपर और रिवीजन गतिविधियां कराएंगे। साथ ही कमजोर छात्रों के लिए अलग हैंड-होल्डिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।
साप्ताहिक मूल्यांकन और प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य
प्रधानाध्यापक क्रैश कोर्स के लिए विशेष वर्ग कक्ष तय करेंगे। विद्यार्थियों के बैठने से लेकर बैनर और व्यवस्था तक पूरी तैयारी होगी। शिक्षकों के लिए समय-सारणी बनाई जाएगी और हर विद्यालय में साप्ताहिक मूल्यांकन अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रगति रिपोर्ट भी नियमित रूप से तैयार होगी।
