पटियाला के नाभा में जनता ने संभाली सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी: 4 मौतों के बाद खुद लगाए डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर, दो घंटे सड़क पर विरोध प्रदर्शन
Punjab News: पटियाला के नाभा क्षेत्र में पिछले 40 दिनों में चार लोगों की मौत के बाद स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क हादसों से त्रस्त लोगों ने प्रशासन की लापरवाही देखते हुए खुद ही सर्कुलर रोड के बौड़ां गेट चौक पर डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने शुरू कर दिए। उनका कहना है कि कोहरे में डिवाइडर दिखता ही नहीं, जिससे वाहन सीधे टकरा जाते हैं।
रिफ्लेक्टर लगाने का खर्च सरकार को भेजेंगे नागरिक
सड़क किनारे बैनर लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया
‘संवाद ग्रुप’ के नेतृत्व में नागरिक बैनर लेकर सड़क के दोनों ओर खड़े हुए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इन बैनरों पर कविताएं और संदेश लिखे गए, जिनमें प्रशासन को चेताने और लोगों को संयमित गति से वाहन चलाने की अपील शामिल थी। वकीलों, व्यापारियों, शिक्षकों और महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
अवैध कब्जों और तेज़ रफ़्तार पर उठे सवाल
एडवोकेट रीत इकबाल सिंह मझैल ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत से पहले डिवाइडर और सड़क चिह्न साफ करने चाहिए थे, लेकिन प्रशासन बार-बार नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध कब्जे बढ़ रहे हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार रोकने की कोई कोशिश नहीं कर रही।
सफेद पट्टी न होने से बढ़ा खतरा
गुरमीत सिंह सहित कई नागरिकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अभी तक सड़क पर सफेद पट्टी लगाने का काम नहीं कर पाया है, जो कोहरे में दृश्यता के लिए सबसे जरूरी होती है। उन्होंने घोषणा की कि अगले हफ्ते वे सरकार को कोटेशन भेजकर फंड मांगेंगे और जरूरत पड़ी तो स्वयं यह काम शुरू कर देंगे।
दो घंटे तक चला विरोध
करीब दो घंटे चले इस विरोध में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुराने टायरों को रिफ्लेक्टर टेप से सजाकर डिवाइडर पर रखा गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रशासन तुरंत सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा उपायों को अपडेट करे ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।
